देश

national

जियो क्लाउड पीसी मंहगे लैपटॉप और डेस्कटॉप के खर्च को कम कर देगा, एयर फाइबर से ब्रॉडबैंड जैसी स्पीड

Wednesday, August 31, 2022

/ by Today Warta



45वीं AGM के दौरान, रिलायंस ने जियो क्लाउड PC लॉन्च किया है। यह वर्चुअल पीसी है जिसे जियो ट्रू 5G का इस्तेमाल करके क्लाउड में होस्ट किया जाता है। इस डिवाइस के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह हर बिजनेस और घरों में किफायती दरों पर लैपटॉप को पावर देता है।

AGM में कंपनी ने अपनी नई सर्विस जियो एयर फाइबर (Jio AirFiber) के बारे में भी बताया। जियो एयर फाइबर काफी हद तक जियो फाई (JioFi) की तरह ही है लेकिन इसमें बेहतर इंटरनेट स्पीड मिलेगी। दूसरी ओर जियो क्लाउड PC आपके मंहगे लैपटॉप और डेस्कटॉप खरीदने के खर्च को कम कर देगा। चलिए डिटेल में बात करते हैं इन दोनों डिवाइस के बारे में...

जियो एयर फाइबर

AGM के दौरान, रिलायंस जियो ने एयर फाइबर नाम का एक वायरलेस सिंगल-डिवाइस सॉल्यूशन पेश किया है, कंपनी का कहना है कि इस डिवाइस के जरिए ढेर तारों को लगाए बिना, घर पर ब्रॉडबैंड स्पीड का लुफ्त उठाया जा सकेगा। यह एक एंड-टू-एंड ब्रॉडबैंड सॉल्यूशन होगा जो हॉटस्पॉट इन्स्टॉल करने जितना आसान होगा।
क्लाउड PC बिना किसी बड़ी हार्डवेयर जरूरत वाले पीसी की तरह हैं। सरल शब्दों में कहे तो यह एक वर्चुअल पीसी है। यह सुविधा तेज 5G नेटवर्क स्पीड यूजर्स को रिमोट सर्वर लोकेशन से सभी कंप्यूटेशंस को स्ट्रीम करने में सक्षम बनाएगी।
जियो ने इसकी कैपिबिलिटी को भी दिखाया। इसमें लाइव स्पोर्ट्स प्रोग्राम को बिना किसी लैग के डिवाइस पर देखा जा सकता है। कंपनी ने इसके अलावा क्लाउड PC को भी लॉन्च किया है। इस पतले से डिवाइस को कंपनी ने वर्चुअल पीसी कहा है। हालांकि, इसके फंक्शन को लेकर पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

जियो क्लाउड PC

इसमें बिना किसी अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट और बार-बार अपग्रेड करने की टेंशन के बगैर, एक यूजर को केवल उपयोग की गई सीमा तक भुगतान करने की आवश्यकता होती है। यानी आप एक नहीं बल्कि कई पीसी को बेहद किफायती दरों में यूज किया जा सकेगा।

प्लान्स के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं

इसके अलावा अभी कंपनी ने जियो 5G प्लान्स के बारे में भी जानकारी नहीं दी है। जियो एयर फाइबर की कीमत को लेकर भी अभी कंपनी की ओर से कोई बयान नहीं आया है। कंपनी ने कहा है कि दिसंबर 2023 तक वो भारत के सभी शहरों में 5G कनेक्टिविटी पहुंचा देगी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'