हमीरपुर जिले में दस दिन पूर्व युवक के अपहरण व हत्या मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीन लाख की फिरौती न मिलने पर युवक की पीट पीट कर हत्या की गई थी। मामले में अभी नामजद तीन आरोपी फरार चल रहे हैं। 18 जुलाई को मझगवां थाने के गोहानी गांव के जंगल में नगर के सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी सर्वेश अहिरवार (19) का शव मिला था। मृतक के दादा जगमोहन ने कुल्हैंड़ा के आलोक, बंगरा के जीतेंद्र, गोहानी के भानसिंह उर्फ किल्टा व प्रवेंद्र के खिलाफ फिरौती के लिए अपहरण करने व मारपीट कर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
आरोप है कि चारों ने फिरौती न मिलने पर दो दिन बाद मारपीट कर शव जंगल में फेंक दिया। एएसपी अनूप कुमार ने बताया जांच में सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी प्रेमनारायण उर्फ पीलू उर्फ प्रिंस सोनी, गोहानी के प्रीतम, झांसी के धवारी निवासी चंद्रपाल उर्फ चंदू व सुमेरपुर के पंधरी निवासी लोकेंद्र यादव उर्फ कारतूस के नाम सामने आए। शनिवार को पुलिस ने 15-15 हजार के इनामियां प्रवेंद्र व प्रेमनारायण सोनी को जराखर रोड बाईपास से मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी, जिनके पास से 315 बोर तमंचा व कारतूस मिले। रविवार को पुलिस ने प्रीतम व चंद्रपाल उर्फ चंदू को चरखारी रोड से गिरफ्तार किया। प्रीतम के कब्जे से 315 बोर तमंचा व कारतूस मिला। पुलिस ने बताया कि चारों अभियुक्तों ने सर्वेश के अपहरण और मारपीट कर हत्या का जुर्म कबूल किया है। बता दें पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाईं थी। पुलिस ने चारों आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।