कटनी 31 अक्टूबर 2022 - अनंत चौदस के अवसर पर नगर के विभिन्न स्थलों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाती है। श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए निगम के आज प्रातः प्रतिमा पंडाल स्थलों के आसपास विशेष सफाई कराई जाकर कीटनाशक दवा का छिड़काव एवं चूने की लाइनिंग का कार्य कराया गया।
प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देश पर बुधवार प्रातः नगर के विभिन्न स्थलों कुठला बस्ती, बस स्टैंड परिसर, कैलवारा मुख्य मार्ग, नदी पार मुक्तिधाम प्वाइंट, चांडक चौक, आजाद चौक से सुक्खन चौक, मिशन चौक, स्टेशन रोड से मिशन चौक, सुभाष चौक, शिवाजी वार्ड शमशान भूमि परिसर, गायत्री नगर, जालपा देवी वार्ड राष्ट्रीय स्कूल प्वाइंट, व्ही आई पी रोड, स्टेट बैंक तिराहा, वार्ड क्र. 9 जैन गली, वार्ड क्र. 10 में धर्मलोक हॉस्पिटल के बाजू से प्लाट के मलबे का उठाव, रफी अहमद किदवई वार्ड मुख्य मार्ग, शिवाजी वार्ड एन.के.जे. सब्जी मंडी, भट्टा मोहल्ला मुख्य मार्ग सहित साईं मंदिर एवं नगर के अन्य स्थलों के डिवाइडरों की सफाई का कार्य कराया गया।
नगर के विभिन्न नाले-नालियों की सफाई व्यवस्था के तहत वीर सावरकर वार्ड बंगला मंदिर के पास की नालियों, अंबेडकर वार्ड गायत्री नगर की विभिन्न नालियों, वार्ड क्रमांक 35 आदिवासी मोहल्ला सहित नगर के अन्य स्थलों के नाले - नालियों की सफाई का कार्य कराया जाकर डोर टू डोर कचरे के संग्रहण के माध्यम से नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने के प्रयास किए गए।




Today Warta