देश

national

जनपद के अंतिम छोर पर बसे धौर्रा क्षेत्र का हो समग्र विकास : रामेश्वर प्रसाद मिश्रा

Tuesday, August 30, 2022

/ by Today Warta



पूर्व प्रधान ने आयुक्त झांसी मंडल को गिनायीं धौर्रा क्षेत्र समस्याएं

समस्याओं को गंभीरता से लेते हुये आयुक्त झांसी मंडल ने दिया आश्वासन

ललितपुर। धौर्रा क्षेत्र में विकास कार्य कराये जाने को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व ग्राम प्रधान रामेश्वर प्रसाद मिश्रा ने क्षेत्रवासियों के साथ आयुक्त झांसी मंडल झांसी को एक ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान उन्हौनें बताया कि धौर्रा क्षेत्र जनपद के अंतिम छोर पर बसा हुआ है। जो काफी पिछडा हुआ है। अभी अतिवृष्टि के चलते यहां उर्द, मूंग, सोयाबीन की फसलें नष्ट हो चुकीं हैं। जिनका आंकलन कराकर मुआवजा दिलाया जाए। ललितपुर देवगढ मार्ग पर सैपुरा, धौर्रा, बालाबेहट, देवगढ, मुडारी गांव सौर नदी पर पुल का निर्माण कराया जाए। धौर्रा स्थित रणछोर, मचकुन्द गुफा तक पक्की सडक का निर्माण कराया जाए। धौर्रा क्षेत्र में शिक्षित बेरोजगारों की संख्या अधिक है, इसके लिए यहां सरकारी खाली पडी जमींन पर उद्योग स्थापित कराए जाएं, ताकि वह अपना जीवन यापन कर सकें। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को उच्चीकृत कराकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बने। यहां नौजवानों के लिए पीएससी टेनिग सेंटर का निर्माण हो। ताकि बच्चे पुलिस सेवा से जुड सकें। खेती के लिए सिंचाई कार्य को और सुदृढ बनाने के लिए नारायणी नदी पर चैकडेम व ग्राम मादौन से धौजरी तक नारायणी व बेतवा नदी पर निचली लाइन डलवायी जाए, ताकि किसानों को पानी के लिए भटकना न पडे। धौर्रा में आईटीआई, व डिग्री कालेज खोले जाए, ताकि इंटर पास कर विद्यार्थियों को असुविधा न हो। इसके अतिरिक्त नव निर्मित इंटर कालेज की कक्षाएं शुरू करायीं जाएं। इन मांगों पर आयुक्त झांसी मंडल ने आश्वासन भी दिया। इस दौरान श्याम किशेार कटारे, रामनारायण पंथ, लाल ंिसंह, राकेश यादव, सहीद खान, रमेश सेन, आर्यन मिश्रा, अखिलेश जैन, धर्मेन्द्र सिंह, प्रदीप मिश्रा, दीपक रैकवार सहित अनेकों क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'