कटनी नगर की सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिह धाकरे के निर्देश पर निगम के स्वास्थ्य अमले द्वारा आज प्रातः प्रथम पारी में नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों के विभिन्न मुख्य मार्ग, अन्य मार्ग, कचरे के प्वाइंटों, नाले- नालियों, डिवाइडर एवं डस्टबिन आदि की सफाई का कार्य कराया गया।
प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी नें बताया कि सुचारू सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए आज प्रातः पन्ना मोड़ मुख्य मार्ग, कुठला बस्ती, बस स्टैंड परिसर के विभिन्न स्थलों, चांडक चौक आदर्श कॉलोनी राष्ट्रीय स्कूल से घंटाघर मार्ग, मिशन चौक, सिटी चौपाटी, भट्टा मोहल्ला मुख्य मार्ग, वार्ड क्र. 6 स्थित गायत्री मंदिर के पास भागवत स्थल की सफाई एवं झाड़ियों की कटाई, वार्ड क्र. 10 नई बस्ती मोहन रोचलानी चौराहा, भार्गव गली एवं बालक मंडी गली, वार्ड क्र. 17 खिरहनी ओवर ब्रिज मार्ग से दुर्गा चौक तक, वार्ड क्र. 20 मेन रोड, वार्ड क्र. 21 गायत्री नगर मुख्य मार्ग, वार्ड क्र. 26 साकेत अपार्टमेंट, वार्ड क्र. 35 की विभिन्न गलियों सहित उपनगरीय क्षेत्र माधव नगर के विभिन्न स्थलों की सफाई का कार्य कराया गया।
नगर के मुख्य मार्गों के डिवाइडर की सफाई व्यवस्था के तहत पन्ना मोड सेंट्रल बैंक के पास, कुठला पुल के पास, द्वारिका सिटी के पास, विश्राम बाबा मुख्य मार्ग, झिंझरी नाका, बरगवां ओव्हर ब्रिज के नीचे डिवाइडर के दोनों ओर सफाई का कार्य कराया गया। नगर के विभिन्न वार्डों से डोर टू डोर कचरे के संग्रहण का कार्य किया जाकर नगर से संग्रहित किये गए कचरे को प्लांट भिजाकर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने के प्रयास किए गए।
नगर के विभिन्न वार्डों के नाले - नालियों की सफाई व्यवस्था के तहत वार्ड क्र. 9 मे हरिजन बस्ती, वार्ड क्र. 10 नई बस्ती एवं काली जी के मंदिर के पास, वार्ड क्र. 12 आधारकाप क्षेत्र में सोंधिया गली, वार्ड क्र. 16 स्थित प्रेमनगर कॉलोनी, वार्ड क्र. 21 गायत्री नगर, वार्ड क्र. 32 भट्टा मोहल्ला खेरमाई माता मंदिर के पास एवं बारडोली कॉलेज के सामने स्थित नाले, वार्ड क्र. 38 संजय नगर के विभिन्न स्थलों की नालियों की सफाई उपरान्त कीटनाशक दवा का छिड़काव सहित नगर के अन्य स्थलों में नाले एवं नालियों के अपशिष्ट की सफाई का कार्य कराया गया।




Today Warta