देश

national

बिजली समस्या पर प्रदर्शन मामला: आप सांसद और सपा के पूर्व विधायक समेत 19 के खिलाफ आरोप तय

Sunday, September 4, 2022

/ by Today Warta



सुल्तानपुर। सपा विधायक अनूप संडा व संजय सिंह समेत कई लोगों ने बिजली की समस्या को लेकर शहर के ख़्वाजा कांप्लेक्स के पास सुल्तानपुर-प्रयागराज मार्ग को जामकर प्रदर्शन किया था। आरोप है कि लोगों ने एक रोडवेज बस पर पथराव भी किया था। बिजली की समस्या को लेकर सड़क जामकर प्रदर्शन करने के मामले में शनिवार को स्पेशल मजिस्ट्रेट एमपी-एमएलए कोर्ट ने आप सांसद संजय सिंह व सपा के पूर्व विधायक अनूप संडा समेत 19 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किये हैं। मामले में अगली सुनवाई 16 सितंबर को होगी। मामला कोतवाली नगर से जुड़ा है।अभियोजन पक्ष के मुताबिक वर्ष 2008 में सपा विधायक अनूप संडा व संजय सिंह (अब सांसद) समेत कई लोगों ने बिजली की समस्या को लेकर शहर के ख़्वाजा कांप्लेक्स के पास सुल्तानपुर-प्रयागराज मार्ग को जामकर प्रदर्शन किया था। आरोप है कि लोगों ने एक रोडवेज बस पर पथराव भी किया था। उपद्रव रोकने के लिए कई थानों की फोर्स बुलाई गई थी। पुलिस ने सपा विधायक अनूप संडा, संजय सिंह समेत कई लोगों के खिलाफ तीन सिंतबर 2008 को कोतवाली नगर में केस दर्ज किया था। इसी मामले में शनिवार को आप सांसद संजय सिंह, पूर्व सपा विधायक अनूप संडा, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव समेत 19 आरोपी कोर्ट में पेश हुए। शासकीय अधिवक्ता कालिका प्रसाद मिश्र ने बताया कि स्पेशल मजिस्ट्रेट एमपी-एमएलए योगेश कुमार यादव ने आप सांसद संजय सिंह, पूर्व सपा विधायक अनूप संडा, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव समेत 19 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किया है। मामले में अगली सुनवाई 16 सितंबर को होगी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'