प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर हर्ष कुमार ने फीस वृद्धि को लेकर बवाल करने वाले छात्रों पर केस दर्ज कराया है। चीफ प्रॉक्टर ने कर्नलगंज थाने में तहरीर दी है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि उग्र छात्रों ने छात्रसंघ भवन के मुख्यद्वार का ताला बलपूर्वक तोड़ दिया। सुरक्षाकर्मियों के रोकने पर उनके साथ धक्कामुक्की, गालीगलौज करते हुए मारपीट की। हर्ष कुमार का आरोप है कि छात्रों ने उनके साथ भी अभद्रता की। चीफ प्रॉक्टर ने आरोप लगाया कि आयुष और सत्यम ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। कुलानुशासक हर्ष कुमार की तहरीर पर पुलिस ने सत्यम कुशवाहा, आदर्श सिंह भदौरिया, आयुष प्रियदर्शी, जितेंद्र धनराज व 50-60 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।

Today Warta