देश

national

अयोध्या: दीपोत्सव को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां जोरो पर

Friday, September 23, 2022

/ by Today Warta

मुख्यमंत्री के नवनियुक्त सलाहकार अवनीश अवस्थी व प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश मेश्राम पहुंचे अयोध्या

अयोध्या। दीपोत्सव की तैयारियों की समीक्षा करने मुख्यमंत्री के नवनियुक्त सलाहकार अवनीश अवस्थी व प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश मेश्राम अयोध्या पहुंचे। रामकथा संग्रहालय में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर दीपोत्सव को ऐतिहासिक बनाने का खाका खींचा। दीपोत्सव में भीड़ नियंत्रण को लेकर बेहतर प्लान का निर्देश दिया। साथ ही 28 सितंबर को लता मंगेशकर चौराहे के लोकार्पण की भी तैयारियां 24 तक हर हाल में पूरा करने को कहा। मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने कहा कि दीपोत्सव क्षेत्र राम की पैड़ी आदि में जो भी विद्युत तार ढीले हैं व खम्भे आदि जर्जर हैं। उसे बदला जाय। पेंटिंग का कार्य पूर्ण किया जाए व वहां स्थित हनुमान जी की मूर्ति का सौंदर्यीकरण किया जाए। दीपोत्सव क्षेत्र में जहां भी साइन बोर्ड या पेंटिंग आदि की आवश्यकता हो उसे पूरा करने को कहा। बताया कि लता मंगेशकर चौराहे के लोकार्पण के अवसर पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर से संबंधित प्रदर्शनी, लघु फिल्म का भी प्रदर्शन होगा। इसकी भी तैयारियां संस्कृति एवं पर्यटन के अधिकारी पूरी करें। कार्य स्थल पर पर्याप्त संख्या में बैठने हेतु पंडाल, कुर्सी आदि लगाने को निर्देशित किया। दोनों अफसरों ने रामलला के दरबार में भी हाजिरी लगाई। बैठक में मंडलायुक्त नवदीप रिणवा, पुलिस उप महानिरीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, नगर आयुक्त विशाल सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय राजा, परियोजना निदेशक आरपी सिंह, उपनिदेशक डॉ. मुरलीधर सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

दीपोत्सव में शामिल होंगे कोरिया सहित कई देशों के राजदूत

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश मेश्राम ने कहा कि कोविड के चलते दीपोत्सव में भीड़ की अनुमति नहीं दी गई थी। इस बार भीड़ ज्यादा हो सकती है। कोरिया सहित कई देशों के राजदूत भी शामिल होंगे। इसलिए भीड़ नियंत्रण का बेहतर प्लान बनाया जाए। बताया कि दीपोत्सव में लेजर शो, रामलीला, आतिशबाजी सहित अन्य आयोजन आकर्षण का केंद्र होंगे। ड्रोन शो को लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं। विभिन्न देशों के राजदूत, सांस्कृतिक व साहित्यिक क्षेत्र के विशिष्ट लोगों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। दीपोत्सव में इस बार सात देशों की रामलीला होगी। इसका फाइनल प्रारूप तैयार किया जा चुका है। अयोध्या शोध संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी रामतीरथ ने बताया कि दीपोत्सव में फिजी, वियतनाम, रूस, इंडोनेशिया, श्रीलंका, त्रिनिडाड व थाईलैंड के कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे। इसके अलावा देश के कई राज्यों की लोक संस्कृति की झलक भी दीपोत्सव में दिखेगी।क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आरपी यादव ने बताया कि दीपोत्सव में इस बार ड्रोन शो का आयोजन किया जाना है। शो में करीब एक हजार ड्रोन होंगे। बताया कि रामजन्मभूमि परिसर के कारण केंद्र सरकार से ड्रोन शो के लिए अनुमति लेनी जरूरी है। अनुमति के लिए शासन को पत्र भेजा गया है। बताया कि ड्रोन शो के लिए टेंडर निकाला गया है, अब तक कोई आवेदन नहीं आया है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'