प्रयागराज : समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सईद अहमद के बेटे कवि अहमद को एक युवती से दुष्कर्म, मारपीट व धर्म परिवर्तन का दवाब बनाने के आरोप में सिविल लाइंस पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। आरोप है की ब्यूटी कॉन्टेस्ट की तैयारी करने वाली कैंट निवासी पीड़िता ने 2018 में जिम खोला था। इसी दौरान कवि अहमद उससे हिंदू बनकर मिला और बिजनेस पार्टनर बनाने के बहाने लखनऊ ले जाकर नशीला पदार्थ खिलाया और दुष्कर्म किया। इस दौरान अश्लील तस्वीर व वीडियो भी बना लिया और फिर लगातार इसे वायरल करने की धमकी देकर दरिंदगी करता रहा। पिछले साल 12 सितंबर की शाम पीवीआर के पास सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और पिस्टल सटाकर जान से मारने को धमकाया। साथ में मोबाइल व चेन भी छीन ली। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार हो गया था। उसके सिविल लाइंस एमजी मार्ग स्थित घर पर दबिश दी गई लेकिन वह नहीं मिला। उसके अन्य संभावित ठिकानों पर भी छापा मारा गया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। जानकारी मिली थी कि वह कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी में है जिसके बाद उसके खिलाफ कोर्ट में अर्जी दी गई। अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट की ओर से उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया। इसके बाद दिसम्बर में कवि ने इलाहाबाद हाईकोर्ट अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की जो मंजूर कर ली गयी थी । कवि का कहना था कि वह और पीड़िता साथ में व्यवसाय करते थे। घाटा होने के बाद उसने झूठे आरोप लगा दिए।