देश

national

पी पी जी सी एल पुलिया के पास नहर में मिला शव कपड़ों के आधार पर हुई शिनाख्त

Tuesday, September 27, 2022

/ by Today Warta



राजेंद्र प्रसाद मिश्रा 

बारा बारा थाना क्षेत्र के पीपीजीसीएल के पास नहर में एक शव पाया गया बारा और शंकरगढ़ की सीमा पर होने के कारण दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई जांच पड़ताल के बाद शव को नहर के पानी से बाहर निकाला गया। प्रभारी निरीक्षक बारा कमलेश कुमार ने बताया शव काफी सड़ चुका था इस वजह से पहचान काफी मुश्किल थी लेकिन उसके कपड़ों के आधार पर और स्थानीय लोगों की तस्दीक पर पहचान हो गई मृतक का नाम राजकुमार उर्फ बिगड 36 वर्ष है। वह सीमावर्ती थाना क्षेत्र शंकरगढ़ के गोरखा बेमरा का निवासी है पिछले 4 दिनों से वह लापता था सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए उन्होंने शव की पहचान की पूछताछ में परिजनों ने बताया की राजकुमार को मिर्गी की बीमारी थी वह काफी मात्रा में भांग का भी सेवन करता था फिलहाल बारा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेज दिया

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'