कटनी। नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए विगत रात्रि नगर के मुख्य मार्गो स्टेशन रोड से मिशन चौक, झंडा बाजार, गोल बाजार, गणेश चौक, मोहन टॉकीज गली सहित नगर के अन्य विभिन्न मुख्य मार्गो में सफाई के साथ डोर टू डोर कचरे के संग्रहण का कार्य किया गया। प्रातः कालीन सफाई व्यवस्था के माध्यम से नगर के मुख्य मार्गों के डिवाइडर, डस्टबिन, लिटरबिन, कचरे के प्वाइंटों की सफाई कराई जाकर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने के प्रयास किए गए। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी नें बताया कि नगर की सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए शहर में सफाई का कार्य प्रथम पाली में प्रातः 6 बजे से 11 बजे तक एवं द्वितीय पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देश पर नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था हेतु रोजाना दो पारियों में की जा रही सफाई व्यवस्था के तहत मंगलवार प्रातः 6 बजे से नगर में सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान शासकीय जिला चिकित्सालस परिसर सहित नगर के विभिन्न स्थलों पन्ना मोड, चांडक चौक, बस स्टैंड परिसर, गांधी गंज की विभिन्न गलियों, आधारकाप की विभिन्न गलियों, मिशन चौक, चौपाटी परिसर, बरही रोड़, बरगवां मुख्य मार्ग, भट्टा मोहल्ला, लखेरा मुख्य मार्ग, खिरहनी ओवर ब्रिज से दुर्गा चौक पहुंच मार्ग, शिवाजी वार्ड मेन रोड, वार्ड क्र. 45 स्थित शुभ सिटी के विभिन्न स्थलों, पुलिस लाईन झिंझरी सहित नगर के अन्य स्थलों में सफाई का कार्य कराया जाकर डोर टू डोर कचरे के संग्रहण का कार्य किया गया।
नगर के सार्वजनिक नाले - नालियों से पानी की सुगम निकासी की व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए कुठला नया पब्लिक स्कूल के पास, पहरूआ स्थित आरिफ भाईजान के घर के पास एवं शंकरगढ़ बस्ती के विभिन्न स्थलों, आदर्श कॉलोनी स्थित मां दुर्गा हॉस्पिटल के सामने एवं बिचपुरिया जी के घर के पास, अंबेडकर वार्ड के विभिन्न स्थलों, वंशस्वरूप वार्ड स्थित खान चक्की गली, फारेस्टर वार्ड में कंप्रेशर मशीन के माध्यम से चोक नाले की सफाई, मंगल नगर पहुंच मार्ग सहित नगर के अन्य स्थलों के नाले एवं नालियों के अपशिष्ट की सफाई का कार्य कराया गया।




Today Warta