देश

national

विदिशा जिले में सड़क हादसे में विधायक सहित 5 घायल, एक व्यक्ति की मौत

Thursday, September 8, 2022

/ by Today Warta



"विदिशा : मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में कार और एक ट्रक की टक्कर में भाजपा विधायक लीना जैन और चार अन्य लोग घायल हो गए जबकि विधायक के एक रिश्तेदार की मौत हो गई. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (नगर) विकास पांडेय ने बताया कि हादसा बुधवार रात दस से 11 बजे के बीच बगरोद चौराहे के पास हुआ. सड़क पर एक गाय को बचाने के प्रयास में कार ट्रक से टकरा गई. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वैभव जैन ने कहा कि घायलों को विदिशा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां कार में सवार प्रेम बाई जैन (85) की उपचार के दौरान मौत हो गई. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार मृतक विदिशा के बासौदा से विधायक लीना जैन की सास थीं. विधायक और चार अन्य घायलों की हालत खतरे से बाहर है. विधायक के पति ने कहा कि पर्युषण पर्व के चलते वे ग्यारसपुर के एक मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे. जिस वाहन में लीना जैन और उनकी मां यात्रा कर रहे थे उसके पीछे उनकी कार थी।"

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'