कटनी . नगर में निरंतर बढ रहे यातायात के दवाब को कम करनें एवं यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सितंबर 2016 में जिला योजना समिति ने निर्णय लिए थे जिसमें सिटी बस चलने की बात कही गई थी व शहर के 13 स्थलों में आटो स्टेण्ड स्थापित करने तथा छात्र - छात्राओं एवं चिकित्सालय में आने जाने वाले आम जनमानस के लिए मिशन चौक बस स्टाप मे 1 मिनट का बस स्टॉप रहेगा जिससे बच्चों एवं चिकित्सालय में आने जाने वाले यात्रियों को कोई व्यावहारिक कठिनाई न हो लेकिन बसों में लोडिंग एवं अनलोडिंग का कार्य प्रियदर्शनी बस स्टेण्ड में ही होगा ऐसा बताया गया था लेकिन छह साल बीत जाने पर भी सिटी बस नही चल पाई । इसके साथ ही एन.एच 7 स्थित झिझरी उपजेल के बगल से कछगवां इमलिया गांव होते हुए माधव नगर में भारी वाहनों को आने जाने हेतु बाईपास के रूप मे उपयोग करने की चर्चा की गई थी साथ ही घंटाघर व्यावसायिक क्षेत्र के दबाब को कम करने हेतु राष्ट्रीय स्कूल के पीछे मैदान को समतलीकरण कराकर वाहनों में लोडिंग-अन लोडिंग का कार्य कराये हेतु निर्णय लिया गया था। ऐसे ही कुछ निर्णय अपने अंजाम तक पहुँचे तो जन हित जैसा हो जाए।

Today Warta