भोपाल। विधानसभा चुनाव के पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस में बड़ा फेरबदल हो गया है. पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुकुल वासनिक की मध्य प्रदेश के प्रभारी महासचिव पद से छुट्टी कर दी है. उनकी जगह पर दिल्ली कांग्रेस के नेता जय प्रकाश अग्रवाल को मध्य प्रदेश का AICC प्रभारी नियुक्त किया गया है. फिलहाल मुकुल वासनिक AICC के महासचिव बने रहेंगे.
मुकुल वासनिक पिछले 2 साल से थे मध्य प्रदेश के प्रभारी: मुकुल वासनिक पिछले 2 साल से मध्य प्रदेश के प्रभारी की भूमिका निभा रहे थे. 2020 में कमलनाथ की सरकार जाने के बाद दीपक बावरिया की जगह मुकुल वासनिक को मध्य प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया था.
मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी बनाए गए जयप्रकाश अग्रवाल का लंबा राजनीतिक कैरियर रहा है.जयप्रकाश अग्रवाल चार बार लोकसभा और एक बार राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं. अग्रवाल को गांधी परिवार का करीबी माना जाता है. 2013 में दिल्ली में कांग्रेस की सरकार जाने के बाद अग्रवाल ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था।