देश

national

विश्राम बाबा बाड़मेर बिजली के खंभों का हुआ भूमिपूजन

Thursday, September 8, 2022

/ by Today Warta



 कटनी। विश्राम बाबा वार्ड क्रमांक- 44 के अंतर्गत् गैस गोदाम के पास, झिंझरी की झुग्गी झोपडी़ बस्ती में दीपावली तक रोशनी आ जावेगी और इस क्षेत्र में भी सभी विकास कार्य करवाये जावेंगे,और सभी निवासियों का समानता से विकास कार्य करवाने का अधिकार है । उक्त आशय का उद्गार बिश्राम बाबा वार्ड क्रमांक- 44 की नव निर्वाचित पार्षद श्रीमती राजकुमारी मिथलेश जैन ने क्षेत्र में बिजली के 13 खंबे लगाये जाने के कार्य के भूमि पूजन समारोह में व्यक्त किये । 

विदित हो कि उक्त क्षेत्र अंधकारमय रहता था जिससे लोगों के निवास एवं आवागमन में अत्यधिक परेशारियों का सामना करना पड़ता था । तत्कालीन पार्षद श्री मिथलेश जैन के द्वारा खंबे लगाये जाने का प्रस्ताव दिया गया था जो कि स्वीकृत होकर कार्यादेश जारी हुए जिसके उपरांत नव निर्वाचित पार्षद श्रीमती राजकुमारी जैन के द्वारा जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिथलेश जैन, राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के अध्यक्ष श्री गिरीश गर्ग एडवोकेट, क्षेत्रीय नागरिक संतोष सोनी, अरुणा सिंह, रुकमणी बाई, फूलबाई सिंह, संजना आदिवासी, भूरी बाई, मैकी बाई साहू, विमला बेड़ी, रोशनी सिंह, जयपाल सिंह, बल्लू साहू, बेला बाई चक्रवर्ती, चमेली बाई, लक्ष्मी यादव, सपना बर्मन, रानी रजक, रुबी सिंह, लालता रजक, नीरज रजक, प्रदीप विश्वकर्मा, प्रियंका यादव इत्यादि की उपस्थिति में भूमि पूजन किया गया । उपस्थित ठेकेदार द्वारा बताया गया कि दीपावली के पूर्व तक कार्य पूर्ण कर लिया जावेगा तथा प्रत्येक घर में रोशनी प्राप्त हो सकेगी और स्ट्रीट लाईट से प्रकाश भी लोगों को मिल सकेगा । सभी उपस्थित लोगों ने इस कार्य के लिए श्रीमती राजकुमारी जैन एवं मिथलेश जैन के प्रति आभार व्यक्त किया । 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'