देश

national

सुगम यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था हेतु करें आवश्यक उपाय - महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी

Saturday, September 3, 2022

/ by Today Warta



कटनी नगर के मुख्य मार्गो के किनारे से अस्थाई अतिक्रमण हटानें एवं नागरिकों के वाहनों को निर्धारित स्थल पर खडा करने, पार्किंग व्यवस्था मुहैया कराई जाकर सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्धेश्य से विगत दिवस महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं मेयर इन काउन्सिल सदस्यों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई।  बैठक के दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा मुड़वारा रेल्वे स्टेशन समीप निर्मित कराये गए हाकर्स जोन में उपलब्ध बैठक व्यवस्था की जानकारी ली जाकर नगर के विभिन्न स्थलों स्टेशन पहुंच मार्ग, मोहन टॉकीज रोड, सिल्वर टॉकीज रोड सुभाष चौक में रोड के किनारे बैठकर व्यवसाय करने वाले फुटकर सब्जी विक्रेताओं को हाकर्स जोन एवं फूल विक्रेताओं को निर्धारित स्थल फूल मंडी में शिफ्ट करानें के निर्देश प्रदान किए। नगर के मुख्य मार्गो में वाहनों के अव्यवस्थित पार्किंग के कारण लगने वाले जाम की समस्या के निराकरण हेतु चर्चा की गई।  निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा सुगम यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए गुलाब चंद स्कूल के उपलब्ध स्थल का निरीक्षण कर नियमानुसार पार्किंग की व्यवस्था करनें एवं अन्य स्थलों को भी पेड पार्किंग के रूप में चिन्हित करने के निर्देश दिए। दुकानों के बाहर मार्गो में वाहन अव्यवस्थित रूप से न खड़े हो सके इस हेतु मुख्य मार्ग की दुकानों के बाहर 5-6 फीट की जगह छोड़कर लाइनिंग कराकर अतिक्रमण टीम के माध्यम से नागरिकों को नगर की यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने की अपील करनें की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।  

बैठक के दौरान जगन्नाथ चौक से घंटाघर तक निर्मित कराये जाने वाले मार्ग के विभिन्न पहलुओं पर  विस्तृत रूप से चर्चा की जाकर कार्यवाही को गति प्रदान करनें, उक्त मार्ग पर जलप्लावन की समस्या के निराकरण हेतु दोनों ओर की नालियों की तल्ली से सफाई कराये जानें, आगामी ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए सुचारू पेयजल आपूर्ति हेतु नगर के विभिन्न वार्डो के जल स्रोतों की सफाई करने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान मेयर इन काउन्सिल सदस्य सर्व श्री संतोष शुक्ला, रमेश सोनी, अवकाश जायसवाल, बीना संजू बैनर्जी, सुमन राजू माखीजा, तुलसा गुलाब बेन सहित पार्षद संदीप राजाराम यादव सहित कार्यपालन यंत्री शैलेष जायसवाल, सहायक यंत्री सुनील सिंह, प्रभारी सहा.यंत्री अश्विनी पाण्डेय सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'