जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तहसील मंझनपुर में सुनी जनशिकायतें
कौशाम्बी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आज जनपद के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने तहसील मंझनपुर में आम-जन की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को शिकायतों को समयान्तर्गत एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के निर्देश दियें। उन्होनें राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकताओं के आधार पर निस्तारित किया जाय। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 48 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 4 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। समाधान दिवस में शिकायतकर्ता शिवाकान्त एवं रमाकान्त निवासी-ग्राम डांडीपर मजरा अर्का फतेहपुर ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि तालाबी नम्बर-1072 पर दबंग व्यक्ति द्वारा कब्जा कर मकान का निर्माण कर लिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मंझनपुर को प्रकरण की जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार कन्धई लाल, निवासी-ग्राम-गोबरसहाई ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि उन्हें कृषि पट्टा मिला था, जिसे पैमाइश कराकर काबिज कराये जाने हेतु अनुरोध किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार मंझनपुर को नायब तहसीलदार को मौके पर भेजकर प्रकरण को निस्तारित कराने के निर्देश दियें है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी प्रखर उत्तम एवं जिला विकास अधिकारी विजय कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Today Warta