देश

national

वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

Saturday, September 3, 2022

/ by Today Warta



कौशाम्बी। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा जारी एक्शन प्लान के तहत एवं जनपद न्यायाधीश, कौशाम्बी निर्देश पर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी के तत्वाधान में वरष्ठि नागरिकों के अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन वृद्धा आश्रम ओसा में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती आभा पाल की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का संचालन बाल संरक्षण अधिकारी अजीत कुमार द्वारा किया गया जिनके द्वारा उपस्थित समस्त वरिष्ठ नागरिकों को उनसे सम्बन्धित अधिकारों एवं सम्बन्धित जानकारी के बारे में बताया गया। वन स्टाप सेन्टर की सेन्टर मैनेजर शशि त्रिपाठी द्वारा सभी वरिष्ठ नागरिकों को 181 हेल्पलाईन के बारे में विस्तार से बताया गया। नायब तहसील दार द्वारा उनसे भरण पोषण के संबंध में विस्तार से बताया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविर में उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों को  भरण पोषण अधिनियम, संपत्ति मालिकाना हक, चिकित्सा देखभाल एवं पर्याप्त वित्तीय सहायता के बारे में विस्तार से बताया गया। शिविर में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती आभा पाल, नायब तहसीलदार श्रीमती विनीता पाण्डेय, बाल संरक्षण अधिकारी, अजीत कुमार, वन स्टाप सेन्टर की सेन्टर मैनेजर शशि त्रिपाठी वृद्धा आश्रम के मैनेजर आलोक राय, वृद्धा आश्रम के स्टाफ व समस्त वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'