देश

national

सात सितम्बर तक मनेगा मातृ वंदना सप्ताह,गर्भवती व धात्री को टीकाकरण के प्रति किया जायेगा जागरूक

Saturday, September 3, 2022

/ by Today Warta



हर दिन की होगी अलग-अलग गतिविधियां 

कौशाम्बी। जनपद में एक सितंबर से चल रहा मातृ वंदना सप्ताह इस बार उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। सात सितंबर तक चलने वाले इसके सप्ताह तहत के तहत हर दिन विविध आयोजन किए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुष्पेंद्र कुमार नं बताया कि सप्ताह के दौरान सभी पात्र गर्भवती व धात्री महिलाओं को लाभ पहुंचाने पर जोर दिया जाए। जनसामान्य तक ज्यादा से ज्यादा योजना का प्रचार-प्रसार हो और स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा दिया जाए। इसके अलावा टीकाकरण के प्रति गर्भवती को विशेष तौर पर जागरूक किया जाए। हर पात्र लाभार्थी को अपना पंजीकरण अवश्य कराएं। सप्ताह के दौरान गर्भवती को उचित आराम व पोषण की जरूरत के बारे में समझाएं। नियमित प्रसव पूर्व देखभाल की आवश्यकता बताएं। खासकर गर्भवती के पोषण का खास ख्याल रखा जाए। गर्भवती को यह भी बताया जाए कि संस्थागत प्रसव में ही मां-बच्चे की सुरक्षा निहित है और शिशु टीकाकरण बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। योजना के सफल क्रियान्वयन व उसके उद्देश्यों के लिए पूरे सप्ताह ग्राम सभा व शहरी निकाय की बैठक , ग्राम सभा स्तर पर पम्प्लेट्स का घर-घर अभियान चलाकर पात्र लाभार्थियों से प्रपत्र एकत्र कर उसी दिन कम्प्यूटर पर दर्ज कर अप्रूवल की प्रक्रिया शुरू की जाए। स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक कर बैंक, डाक घर, यूआईडीआई, पंचायती राज व सम्बंधित क्षेत्रीय कार्यकतार्ओं के साथ शिविर का आयोजन ,विशेष अभियान चलाकर करेक्शन क्यू में कमी लायी जाये, द्वितीय व तृतीय किश्त के मामलों का निस्तारण करना रहेगा। प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर महिला सामुदायिक इवेंट का आयोजन गर्भवती को मौसमी फल, पौष्टिक आहार व अन्य खानपान की जानकारी व पकवान, प्रश्नोत्तरी व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा अभियान के आखिरी दिन सहयोगी संगठनों व जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर उत्कृष्ट उपलब्धि वाले ब्लाक स्तरीय अधिकारियों और उच्च उपलब्धि वाली आशा, आशा संगिनी व एएनएम को पुरस्कृत किया जाए।  

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'