प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के जनपद कौशाम्बी के जिला कार्यक्रम समन्वयक विष्णु गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ योजना में वित्तीय वर्ष 2020-21 में 8160 लक्ष्य के सापेक्ष 10630 महिलाओं का पंजीकरण किया गया जिसके सापेक्ष 4 करोड़ 76 लाख 24 हजार रुपए की धनराशि लाभार्थियों को दी गई है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में 8508 के लक्ष्य के सापेक्ष 8904 महिलाओं का पंजीकरण कर उनको लाभ दिया जा गया । जोकि लक्ष्य से अधिक कि प्रगति हैं जिस पर 3 करोड़ 29 लाख 69 हजार रुपए खर्च किये गए। अप्रैल 2022 से अभी तक 3838 लाभार्थी महिलाओं का पंजीकरण कर 1 करोड़ 86 लाख 18 हजार कि धनराशि निर्गत कि जा चुकी हैं। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के नोडल अधिकारी डॉ एस॰ एन० यादव ने बताया कि पहली बार गर्भवती होने पर योजना के तहत पंजीकरण के लिए गर्भवती और उसके पति का कोई पहचान पत्र या आधार कार्ड, मातृ-शिशु सुरक्षा कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कापी जरूरी है । बैंक अकाउंट ज्वाइंट नहीं होना चाहिए । पंजीकरण के साथ ही गर्भवती को प्रथम किश्त के रूप में 1000 रुपये दिए जाते हैं। प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने और गर्भावस्था के छह माह बाद दूसरी किश्त के रूप में 2000 रुपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर धात्री महिला को तीसरी किश्त के रूप में 2000 रुपये दिए जाते हैं। यह सभी भुगतान गर्भवती के बैंक खाते में ही किये जाते हैं।