देश

national

विवाहिता को मारपीट कर ससुरालियों ने घर से निकाला

Saturday, September 3, 2022

/ by Today Warta

विवाहिता ने मोबाइल व नकदी छीनने का सास,ससुर,पति के साथ चचिया ससुर पर लगाया आरोप

कौशाम्बी। सरकार के तमाम सख्ती के बाद भी दहेज लोभियों का लोभ कम नहीं होता दिखाई दे रहा है,दहेज की डिमांड को लेकर जिले में आए दिन विवाहिताओ का उत्पीड़न होता है,ससुराली जनों द्वारा आए दिन मारपीट कर विवाहिता का उत्पीड़न किया जाता है,इन दिनों दहेज लोभी एक सास ससुर पति की चर्चा जिले कि मीडिया में सुर्खियो में है। कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका भरवारी के असद उल्लाह पुर रोही निवासी परवेज अहमद की पुत्री अमरीन बानो की शादी दो वर्ष पूर्व पिपरी थाना क्षेत्र के महमूदपुर मनौरी निवासी मोहम्मद जाहिद पुत्र नसीम के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी,लेकिन शादी के बाद से ही दहेज कम मिलने की बात कहकर ससुरालियो ने विवाहिता का उत्पीड़न शुरू कर दिया। विवाहिता के साथ गाली,गलौज,मारपीट होने लगी रोज-रोज की मारपीट और गाली-गलौज से पीड़ित विवाहिता ने मामले की सूचना मायके में दी मायके वालों ने ससुरालियों से बात कर दोबारा दहेज देने में असमर्थता जताई,लेकिन उसके बाद भी दहेज लोभियों की डिमांड कम नहीं हुई। बीते 25 अगस्त को फिर विवाहिता अमरीन परवेज के साथ सास ससुर पति ने मारपीट किया है,उसके पास मौजूद साढ़े छह हजार रुपए नगद व उसका मोबाइल ससुरालियों ने छीन लिया है और धक्के मारकर ससुराल से विवाहिता को भगा दिया है। विवाहिता का चचिया ससुर समाजवादी पार्टी का नेता है और वह लगातार विवाहिता के पति ससुर और सास को पुलिस से बचाने में लगा है,सपा नेता के दबाव के चलते पिपरी पुलिस विवाहिता को न्याय नहीं दे पा रही है। रोज-रोज ससुरालियों की मारपीट गाली-गलौज अत्याचार से मजबूर विवाहिता अपने मायके पहुंची और रो-रोकर ससुरालियों के अत्याचार को बताया जिस पर अत्याचारी ससुरालियों के विरुद्ध विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर ससुराली जनों पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है। 



Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'