देश

national

देर से आना जल्दी जाना,ये गुरु जी यह ठीक नहीं

Saturday, September 3, 2022

/ by Today Warta




विद्यालय पहुँचने से पूर्व व्हाट्सएप ग्रुप पर पहुँच जाती है उपस्थिति सेल्फी

मड़ावरा/ललितपुर। -शासन प्रशासन में जनप्रतिनिधि व शिक्षा विभाग के अधिकारी परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन की स्थिति में सुधार कराने के लिए लगातार प्रयास में लगे हुए हैं जिसके लिए लगातार प्रयास जारी हैं विद्यालयों को नए कलेवर में लाने के लिए इंग्लिश मीडियम करने के साथ ही सभी जरूरी सुबिधायें भी मुहैया करवाई जा रहीं विद्यालयों में रंग रोगन साफ सफाई आदि करवाने के साथ ही समय से शिक्षकों की उपस्थिति को विभागीय पोर्टल पर डालना बच्चों को दोपहर में मीनू के आधार पर भोजन दिलाने सहित अन्य कार्यों की प्रगति की भी लगातार समीक्षा की जा रही है इतने के बाद भी मड़ावरा क्षेत्र के कई विद्यालयों में हालात जस की तस नजर आ रहे हैं कई शिक्षक तो विद्यालय पहुचने से पूर्व ही अध्यापक उपस्तिथि रजिस्टर पर अपने हस्ताक्षर की फोटो खींचकर खण्ड शिक्षा अधिकारी के वाट्सएप ग्रुप पर डाल कर नियत समय विद्यालय नहीं पहुचते हैं कुछ घर पर आराम फरमाते हैं तो कहीं अध्यापक विद्यालय में समय से उपस्थिति तो दर्ज कराते पर मौका देखते ही अध्यापक अपने अपने घर चले जाते हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा विद्यालय में हो रही गड़बड़ी को रोकने के प्रति तत्परता नहीं दिखाने से ऐसे लापरवाह अध्यापक मनमानी पर तो उतारू हैं ही साथ ही अभिभावकों में भी आक्रोश दिखाई देने लगा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 08:10 पर कस्बा मड़ावरा में स्तिथि बंटी पेट्रोलपंप पर कुछ अध्यापकों को अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवाते देखा गया है,जब स्थानीय मीडिया द्वारा समय पूछने पर एक वीडियो में अध्यापक स्वयं यह कहते दिखाई दे रहे कि 08:10 बजे है। वही उन्ही अध्यापक द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा के व्हाट्सअप ग्रुप पर सुबह 08 बजकर 09 मिनट पर अध्यापक उपस्थिति रजिस्टर की फोटो भेजकर विद्यालय में अपनी उपस्थिति दिखाई लेकिन उक्त मास्टर साहब 08 बजकर 09 मिनट पर मड़ावरा में मौजूद थे और मड़ावरा से तैनाती विद्यालय की दूरी करीब 30 किलो मीटर है। जब अध्यापक मड़ावरा में मौजूद थे और अपनी विद्यालय में उपस्थिति समय से दिखा रहे हैं तो यह कैसे सम्भव हो सकता है कि एक अध्यापक एक ही समय मे 30 किलोमीटर की दूरी पर दोनों जगह मौजूद कैसे हो सकता है,इससे साफ जाहिर होता है कि मड़ावरा ब्लाक क्षेत्र के अध्यापक अपने कार्य के प्रति कितने लापरवाह है,और उससे बड़े लापरवाह तो शिक्षा विभाग के अधिकारी जो ऐसे अध्यापकों को खुला संरक्षण दिए है साथ ही दो दिन पूर्व शोसल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में स्पष्ट रूप से लापरवाह शिक्षकों की अभद्र भाषाशैली व कार्यप्रणाली दिखाई दे रही है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि मड़ावरा क्षेत्र के कुछ पत्रकारों ने विद्यालय समय में विद्यालय के बाहर टहल रहे बच्चों व वहीं बाहर बैठकर गप्प सडाका कर रहे अध्यापकों से उक्त विषय में जानकारी चाही तो शालीनता से जबाब देने की जगह उल्टे ही पत्रकारों से अभद्रता पर उतारू हो गए व गुंडागर्दी दिखाते हुए देख लेने की धमकी देने लगे इतना ही रहता तो ठीक रहता किंतु ऐसे ही लापरवाह शिक्षकों के साथियों ने उल्टे चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत सिद्ध करदी जिसके अंतर्गत ऐसे ही लापरवाह शिक्षकों के समूह ने एक शिक्षक संगठन के साथ मिलकर कमियों को उजागर करने वाले पत्रकारों की शिकायत करने का काम किया अब बात यह उठती है कि क्या परिषदीय विद्यालयों में सरकार की तरफ से मिलनी वाली मोटी तनख्वाह पाने वाले अपने कर्तव्यों का निर्वहन न करने वाले चंद लापरवाह शिक्षकों के कृत्यों को छिपाने के लिए ही शिक्षक संगठन बने हैं एक शिक्षक जिसे समाज में उच्च दर्जा दिया गया है वह ऐसे लापरवाह कार्य करे और उसकी चौथा स्तम्भ कहलाने वाला पत्रकार कमियों को उजागर करे तो उल्टे पत्रकार को ही गलत ठहराते हुए शिकायत की जाए और दवाब बनाने का प्रयास किया जाए ये कहाँ तक सही है जबकि शिक्षकों के द्वारा की जाने वाली लापरवाही करने के साक्ष्य भी पत्रकारों के पास मौजूद हैं अब देखना होगा कि शिक्षाविभाग में उच्च पदों पर बैठे अधिकारी उक्त विषय में क्या रुख अख्तियार करते हैं

खण्ड शिक्षाधिकारी मड़ावरा नरेश रावत से वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुयी कि कुछ अध्यापक शिक्षण कार्य में रुचि न दिखाते हुए समय से विद्यालय नहीं पहुंच रहे ऐसे लापरवाह शिक्षकों पर नियमतः कार्यवाही अमल में लायी जाएगी ।

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रामप्रवेश से वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि आपके माध्यम से वायरल वीडियो के विषय में जानकारी हुयी जिसमें मड़ावरा क्षेत्र के विद्यालयों में तैनात शिक्षकों द्वारा सेल्फी योजना में कूटरचना कर गलत उपस्तिथि दर्ज करवाई जा रही है अगर अध्यापकों द्वारा ऐसा लापरवाह कृत्य किया गया है तो उसकी विभागीय जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'