कौशाम्बी। शहीद फौजी को एसपी डीएम ने अंतिम सलामी दी,इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ शहीद के गांव में अंत्येष्ठि की गई। इस दौरान शहीद को देखने के लिए गांव का जनसैलाब उमड़ पड़ा,लोगों ने नम आंखों से शहीद फौजी को अंतिम विदाई दी, महेवा थाना घाट के लौंगावां गांव में जन्मे फौजी नायक सूबेदार नरेश कुमार मिश्रा पुत्र राम प्रकाश मिश्रा का दो दिन पहले हरियाणा में देहांत हो गया था। इसके बाद सरकारी वाहन से शहीद फौजी नायब सूबेदार नरेश कुमार का पार्थिव शरीर उनके गांव लौगांवां में पहुंचा। शनिवार को जिला अधिकारी सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने शहीद फौजी नायब सूबेदार नरेश कुमार मिश्रा को अंतिम सलामी दी, इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ शहीद नायब सूबेदार को गांव में अंतिम बिदाई दी गई,इस दौरान गांव के हजारों लोगों ने शहीद नायब सूबेदार को अश्रुपूरित अंतिम विदाई दिया।