सराय अकिल,कौशाम्बी। सराय अकिल नगर पंचायत प्रशासन की उदासीनता से पटेल चैराहा व कौशाम्बी जाने वाले मार्ग के किनारे कूडे का अंबार लगा हुआ है, जिससे कस्बे वासियो को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है, जबकि नगर के नाले,नालिया कचडो व गंदगी से जाम पड़े हुए है, इसके बावजूद साफ सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं है, जिससे बेमौसम मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, एवं मच्छरजनित रोगों का डर स्थानीय लोगों को सताने लगा है, जिससे नगर पंचायत की कार्य प्रणाली के खिलाफ लोगों में आक्रोश व्याप्त है। पटेल चैराहा से कौशाम्बी जाने वाले मार्ग पर कूड़ा कचरा का अंबार लगा पड़ा है, प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन इन्हीं महत्वपूर्ण सड़क मार्गो से होता है लेकिन नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई कही भी नहीं करायी जा रही है, अगर कराई भी जाती है तो केवल खानापूर्ति या दिखावा होता है, जिसकी गवाही सड़क के किनारे पड़ा कूडे का ठेर दे रहा है।