देश

national

मनाया गया करबला के 72 शहीदों का चेहल्लुम

Friday, September 16, 2022

/ by Today Warta



कौशाम्बी। दारानगर टाऊन में ईमाम हुसैन का चेहल्लुम बृहस्पतिवार को मनाया गया। चेहल्लुम दारानगर की अंजुमन असदिया के नेतृत्व में हुआ। दारानगर के चेहल्लुम जुलूस में ईमाम हुसैन की सवारी दुलदुल और इसलामी निशान अलम बरामद कर हाथ व जंजीरो का मातम किया गया। दारानगर के कटरा से यह जुलूस निकालकर बाजार व चौराहे के रास्ते सय्यद वाडा मुहल्ले में समापन किया गया। दारानगर की अंजुमन असदिया ने जंजीर का मातम किया तो मंझनपुर की अंजुमन असगरिया व शेरगढ़ की अंजुमन अब्बासिया ने भी चेहल्लुम के जुलूस में अपनी हाजिरी दर्ज कराई है। अंजुमन असदिया के सदर सय्यद असद सगीर ने जुलूस के दौरान चेहल्लुम के महत्व पर प्रकाश डाला। चेहल्लुम कमेटी के अध्यक्ष इशरत अली के साथ  कासिम हुसैन, अख्तर हुसैन, शानू जैदी, शेरू, मीसम, कैफी, राजिश जैदी, तकी हैदर, शुजा, आशिद, शमशीर हैदर, आबिद हुसैन, रेहान, मुख्तार, हाशिम, कौनेन आदि लोगों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'