लालापुर ।क्षेत्र के सोनवै डांडी में सिद्ध नाथ धाम पर सतचंडी महायज्ञ व श्री राम कथा का शुभारंभ हुआ। मुख्य महांत श्री श्री 1008 जगत राम दास जी है दस दिनों तक लगातार यज्ञ होगा।51कुंडी बनाईं गई है। जिसमें 51जजमान होंगे। उन्हीं के द्वारा पूजन किया जाएगा। समाज सेवी राकेश मिश्रा पुत्र इंद्र प्रसाद मिश्र निवासी सोनवै ने 51 कुंडी महायज्ञ में एक लाख रुपए का दान किया है।इसी अन्य समाज सेवियों द्वारा पूजन और भंडारा के लिए सहयोग किया गया है।कमेटी में प्रकाश चन्द्र मिश्र राकेश चंद्र मिश्र दीपू पांडेय आदि गांवों के लोग हैं मुख्य यजमान राकेश मिश्रा सतीश शुक्ला, शंकर लाल पांडेय,आयोजक अतुल मिश्रा।