देश

national

उत्तर प्रदेश में 24 देशों ने किया 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश

Saturday, September 10, 2022

/ by Today Warta



लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में कानून व्यवस्था बेहतर होने के फलस्वरूप निवेश का माहौल अनुकूल होने के सकारात्मक परिणाम सामने आने का दावा करते हुए कहा कि देश दुनिया के निवेशकों के लिये उप्र आकर्षण का केन्द्र बन गया है। राज्य में 24 देशों के निवेशक अब तक 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं।

सरकार की ओर से शनिवार को दी गयी जानकारी के अनुसार हाल ही में लखनऊ में हुयी ह्यग्लोबल इन्वेस्टर्स समिटह्ण से प्रदेश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) तेजी बढ़ा है। निवेश संबंधी आंकड़ों के अनुसार तीन महीनों में 24 देशों के 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश को देखते हुए सरकार ने उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य प्राप्त होने का भी दावा किया है। इनमें सिंगापुर, अमेरिका, जापान, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी और दक्षिण कोरिया के निवेशक प्रमुख रूप से शामिल हैं।

औद्योगिक विकास विभाग ने विदेशी निवेश को बढ़ाने के लिये निवेशकों की सहूलियत के मद्देनजर एक ह्यडेडीकेटेड हेल्पडेस्कह्ण का गठन कर दिया है। अब तक मिले निवेश प्रस्तावों के आधार पर राज्य सरकार ने 39 परियोजनाओं के लिए जमीन का आवंटन कर दिया है।

विभाग का दावा है कि इन परियोजनाओं के शुरू होने से 38 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित होंगे। औद्योगिक विकास विभाग का कहना है कि पिछले पांच वर्ष में उत्तर प्रदेश में निवेश के लिये 12 देशों से 26,371 करोड़ रुपए के प्रस्ताव मिले थे। सरकार ने निवेश मानक संबंधी ह्यजीआईएस 23ह्ण के लिए 93 दूतावासों, विदेश मंत्रालय और इन्वेस्ट इंडिया को पत्र भी लिखा है। 




Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'