देश

national

अहमदाबाद में बड़ा हादसा: लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मौत, एक घायल

Wednesday, September 14, 2022

/ by Today Warta





अहमदाबाद। अहमदाबाद में इमारत की लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसा बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग की नौवीं मंजिल पर काम चल रहा था और मजदूर लिफ्ट के जरिए सामान ऊपर ले जा रहे थे। इसी दौरान सातवीं मंजिल पर पहुंचते ही लिफ्ट टूट गई। लिफ्ट में कुल 8 मजदूर सवार थे। हादसे वाली इमारत गुजरात यूनिवर्सिटी के पास बन रही है। इसका नाम एस्पायर-2 है। लिफ्ट गिरने से जान गंवाने वाले मजदूरों के नाम संजयभाई बाबूभाई नायक, जगदीशभाई रमेशभाई नायक, अश्विनभाई सोमाभाई नायक, मुकेश भरतभाई नायक, राजमल सुरेशभाई खराडी और पंकजभाई शंकरभाई खराडी हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'