देश

national

सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बिजनौर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

Sunday, September 4, 2022

/ by Today Warta



उद्यमियों संग की बैठक, पौधरोपण भी किया

बिजनौर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बिजनौर दौरे के दूसरे दिन निमार्णाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने 220 बेड के बन रहे मेडिकल कॉलेज के निमार्णाधीन कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि कब तक इसे पूरा कर लिया जाएगा तो उन्हें जनवरी 2023 तक इसे पूरा करने की जानकारी दी गई. इस पर सीएम ने अगले सत्र से कक्षाएं शुरू करने का भी निर्देश दिया. इसके पहले सीएम ने गणेश जी की पूजा-अर्चना की.

इसके पूर्व सीएम ने लोकनिर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में पौधरोपण किया, फिर कलेक्ट्रेट सभागार में उद्यमियों संग बैठक भी की. यहां उन्होंने जनपद में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास से ही समृद्धि आएगी. जनता ने हमें समृद्धि लाने के लिए ही चुना है और हमने यह करके दिखाया. बिजनौर समेत समूचे प्रदेश का संपूर्ण विकास ही हमारा ध्येय है. सीएम योगी ने कहा कि सरकार का विकास कार्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचता रहे। इसे निरंतर ध्यान में रखना होगा. हमारी सरकार में विकास सिर्फ एक जिले या मंडल तक न रहकर समूचे प्रदेश तक पहुंचा। उन्होंने कहा कि सरकार हर जिले व मंडल के समुचित विकास के लिए कृतसंकल्पित है.

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'