उन्नाव हसनगंज कस्बा मोहान में सप्ताह भर चले गणपति महोत्सव का बुधवार को गणेश प्रतिमाओं का धूमधाम से सई नदी में विसर्जन किया गया।हवन पूंजा के बाद जवाहर नगर मोहल्ले से ललित मौर्य, संतराम यादव,सर्वेश रावत, बडक्के कश्यप,लक्की शर्मा,शोभित गुप्ता,उमंग,तरंग व खुर्द मोहान से हरमोहन सिंह,संजय,महादेव,अंकुश,दिनेश आदि सदस्यों सहित सैकड़ों भक्त बैंड बाजे ढोल नगाड़ों के साथ युवाओं ने विसर्जन यात्रा निकाली।जिसमे युवाओं ,महिलाओं ने जमकर गुलाल भी उड़ाया। सुबह से ही प्रतिमाओं की आरती के बाद उनके विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया जो दोपहर बाद तक जारी रहा।विसर्जन यात्रा कस्बा मोहान की मुख्य मार्ग से होते हुए सई नदी तक गयी।यात्रा में गणपति बप्पा मोरिया,अगले बरस जल्दी आयो के जयघोष के नारे लगते रहे। इस अवसर पर हरिवंस,समरजीत,सोनू सिंह,संजीत रावत, संदीप निगम,अनुज सिंह,शोभित सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।

Today Warta