कटनी। श्री बजरंग उत्सव समिति द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 05 अक्टूबर को शाम 7 बजे से पुराना बस स्टैंड के पास चौपाटी में दशहरा महोत्सव पर्व पर रावण दहन, रामलीला का मंचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिस हेतु कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट कटनी द्वारा सशर्त अनुमति जारी की गई है। निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धकारे द्वारा कार्यक्रम स्थल में साफ-सफाई, फायर ब्रिगेड, पर्याप्त प्रकाश, पेयजल, अस्थाई अतिक्रमण हटाने एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को निर्धारित समय पर पूर्ण कराने हेतु निगम की समस्त व्यवस्थाओं को निर्धारित समय पर पूर्ण कराने हेतु प्र.कार्यपालन यंत्री के.पी.मिश्रा का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया जाकर कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगम के अधिकारियों कर्मचारियों को दायित्व प्रदान किए है। जारी आदेशानुसार चौपाटी परिसर एवं आसपास के सभी आवश्यक स्थानों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, टेंकरों के माध्यम से शुद्ध पेयजल व्यवस्था, पहंच मार्ग के गडढों की मरम्मत एवं रावण पुतला दहन हेतु सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मय स्टाफ के फायर ब्रिगेड वाहन एवं बेरिकेटिंग की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल परिधि के सभी दुकान, टपरे गुमटी आदि को हटानें संपूर्ण, चौपाटी स्थल की विशेष साफ सफाई एवं कीटनाशक दवा का छिड़काव, आवारा मवेशियों पर नियंत्रण संबंधी व्यवस्थाओं को निर्धारित समय पर पूर्ण कराने हेतु संबंधित शाखा के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है।

Today Warta