देश

national

मुख्य मार्ग पर लगाया जाम, बाघ के हमले से युवक की हुई मौत से आक्रोश, वाहनों में तोड़फोड़,,,

Friday, September 30, 2022

/ by Today Warta

सिवनी। बाघ के हमले से युवक की मौत के बाद शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामवासियों ने सुबह 11 बजे से गांव मोहगांव सुकतरा मुख्य मार्ग पर जाम लगाया जिसके चलते वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप रही। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र रुखड के दासी बीट, अटी सर्किल आर एफ 196 के जंगल में मवेशी चराने गये 25 वर्षीय युवक की गुरुवार की शाम बाघ के हमले से मौत हो गई थी। युवक की मौत से आसपास के ग्रामीणो में आक्रोश व्याप्त है और वह जंगल से मृतक का शव नही उठाने दे रहे है। इसी दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग व प्रशासन की पांच की लगभग पांच गाडियों के कांच फोडे है। यह स्थिति गुरुवार व शुक्रवार की रात्रि भर रही है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार 29 सितंबर को बाघ के हमले में युवक पंचम पिता मुंशी उड़के उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम करकोटी की मौत के मामले में सतर्कता दिखाते हुए अरी पुलिस बल को साथ लेकर वन अमला घटनास्थल पर पहुंचा और पंचनामा कार्यवाही की, जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने जंगल से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया। घटना स्थल के आसपास लगभग 5 ग्रामों के लोग एकत्रित हो गये थे। जिन्होनें रात्रि भर हंगामा किया और शासकीय वाहनों के कांच भी फोड़े है। वहीं घटना स्थल के पास अरी, कुरई पुलिस का बल, राजस्व अमला, पेंच पार्क के अधिकारी, दक्षिण सामान्य के अधिकारी उपस्थित है जो ग्रामीणों को समझाइश देते रहे है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों को समझाइश दी गयी हैं कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दे। सुबह तक ग्रामीण शव ले जाने के लिए तैयार नहीं हुए है। ग्रामीणों में आक्रोश इस बात का है कि पिछले 6 माह पहले पेंच टाईगर रिजर्व के परिक्षेत्र अटी बफर की खापा बीट में महुआ बीनने गए कटकोटी गांव निवासी श्यामसिंह पिता सुकूल उड़के उम्र 30 वर्ष की भी बाघ के हमले से मौत हो गई थी और फिर यह घटना हो गई है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'