लालापुर प्रयागराज।गुरुवार को लालापुर क्षेत्र के सोनवै गांव के पास फिल्मी तरीके से एक युवक को आर्टिका गाड़ी में भर कर गाड़ी वाले भाग निकले। गाड़ी पर भरते समय युवक जोर जोर से चिल्लाने लगा तो आस पास के लोग इकट्ठा हो गए और विरोध करने लगे।गाड़ी पर सवार लोगों ने पिस्टल निकली तो ग्रामीण व राहगीर भाग गए।राहगीरों ने इसकी सूचना लालापुर पुलिस को दिया।थाना धारूहठा जिला रेवाड़ी हरियाणा पुलिस द्वारा मुकदमा नंबर 172 /21 धारा 506 आईपीसी व पास्को एक्ट से संबंधित आरोपी प्रवीण कुमार सिंह पुत्र अभय राज सिंह निवासी जोधी थाना लालापुर जनपद प्रयागराज को ग्राम सोनवै से गिरफ्तार करके लालापुर थाने लाया गया।पीएसआई पवन ने बताया की गिरफ्तार किए गए युवक पर मुकदमा दर्ज हैं।जिसके संबंध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।थानाध्यक्ष लालापुर शेर सिंह यादव ने बताया की गिरफ्तार किए गए युवक के परिजनों लालापुर थाने बुलाकर सूचना दे दी गई है।वायरल वीडियो में लोग समझ नही पाए थे की पुलिस है य कोई अपराधी इसलिए विरोध जताया।