सबसे पहले बात रिश्तों में यूज एंड थ्रो कल्चर पर कोर्ट की सख्त टिप्पणी की। केरल हाईकोर्ट ने तलाक की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि आजकल की युवा पीढ़ी सोचती है कि शादी में बुराई है। यूज एंड थ्रो के कल्चर की वजह से रिश्ते प्रभावित हो रहे हैं। युवा मात्र गुड बाय कहकर लिव इन रिलेशन तोड़ रहे हैं। उधर, दाऊद इब्राहिम के खिलाफ भारत में कार्रवाई तेज हो गई है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की ओर से दाऊद पर 25 लाख रुपए के इनाम का ऐलान किया गया है। दाऊद पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तरफ से भी 25 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित किया जा चुका है।