देश

national

अंधियारी गांव में 155 मरीजों का हुआ परीक्षण,आयुर्वेदिक व यूनानी पद्धति से किया गया उपचार

Thursday, September 29, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र'

निशुल्क दवाओं का वितरण कर, किया जागरूक

ललितपुर। मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम अंधियारी में 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय दैलवारा के सौजन्य से क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा.धीरेन्द्र बिजौरिया के संरक्षण में एवं चिकित्सा अधीक्षक उा.धर्मेन्द्र मौर्या के नेतृत्व में नि:शुल्क आयुष कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान 155 मरीजों का उपचार आयुर्वेदिक पद्धति से किया गया। तथा नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया गया। कैम्प प्रभारी आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डा.रोहित सिंह मारौत, स्टाफ नर्स रूबी निरंजन, दिव्या राजावत, अरविन्द, अमर सिंह आदि मौजूद रहे। अंत में ग्राम प्रधान श्रीमती देवा रजक ने सभी का आभार व्यक्त किया। शिविर के दौरान शिविर प्रभारी आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डा.रोहित सिंह मारौत ने बताया कि 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयुष विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित किये जा रहे साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत "हर दिन हर घर आयुर्वेद" का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत घर-घर जाकर लोगों को आयुर्वेद आहार अपनाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को भोजन ग्रहण करने के नियमों की जानकारी दी जा रही है। जिसमें खाना खाने का उचित समय, उचित मात्रा, उचित गुणवत्ता व उचित विधि के बारे में बताया जा रहा है। साथ ही विरूद्ध आहार का सेवन न करने के प्रति भी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि आयुष विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित साप्ताहिक कार्यक्रम में आयुर्वेद आहार को लेकर जागरूक हों।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'