कटाए घाट एवं मसुरहा घाट में प्रतिमा विसर्जन रहेगा प्रतिबंधित
कटनी गणेश प्रतिमा विसर्जन धार्मिक पर्व के संबंध में 31 अगस्त को आयोजित शांति समिति की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार गणेश प्रतिमा विसर्जन एवं चल समारोह 09 सितंबर को पूर्व वर्षो की भांति गणेश चौक, मधई मंदिर, हनुमान मंदिर, सुभाष चौक, झंडा बाजार, शेर चौक से होते हुए आजाद चौक विसर्जन स्थल पर पहुंचेगा। इस वर्ष भगवान गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु कटाए घाट एवं मसुरहा घाट को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। गाटर घाट, मोहन घाट, माई नदी, बाबा घाट, छपरवाह-बिलगवां, सिमरार नदी रपटा जुहला, पीर बाबा निवार नदी हनुमान घाट एवं बजरंग घाट में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा।
निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे नें गणेश प्रतिमा पर्व पर नगर निगम से संबंधित संपूर्ण आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु पवन कुमार श्रीवास्तव उपयुक्त वित्त को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया जाकर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये है। नगर निगम की विद्युत शाखा के अधिकारियों कर्मचारियों को विसर्जन जलकुण्डों, पहुंच मार्गो, जुलूस मार्ग, विश्वकर्मा पार्क,सुभाष चौक, गणेश चौक में प्रकाश की व्यवस्था करनें, जनरेटर के माध्यम से जुहला रपटा एवं अन्य स्थलों में वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया गया है। लोक निर्माण शाखा के अधिकारियों कर्मचारियों को प्रतिमा विसर्जन हेतु निर्धारित स्थलों पर विसर्जन जलकुण्ड का निर्माण कराकर चारों ओर बैरिकेडिंग कराने, जुलूस मार्ग एवं प्रतिमा विसर्जन स्थलों के पहुंच मार्गो की मरम्मत कराने, अमीरगंज एवं ट्रांसपोर्ट नगर तालाब में गणेश प्रतिमा विसर्जन पर रोक लगानें की आवश्यक कार्यवाही करनें हेतु निर्देशित किया है।
निगमायुक्त श्री धाकरे ने विसर्जन स्थल पर बैठक व्यवस्था, सुरक्षा की दृष्टि से कटनी सेवा समिति के तैराक व होमगार्ड के जवान, गोताखोर, मोटर बोट की व्यवस्था करनें हेतु पत्र प्रेषित करने, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नई दिल्ली एवं माननीय राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण भोपाल द्वारा जारी निर्देशों का पालन कर विसर्जन कुंड बनाये जाने हेतु निर्देशित किया है।
निगम के विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को समस्त विसर्जन कुण्डों, पहुंच मार्गो एवं जुलूस मार्ग की साफ सफाई एवं जुलूस के दिन मांसाहारी पदार्थो का क्रय विक्रय बंद रखने, टैंकर के माध्यम से पेयजल की समुचित व्यवस्था किए जाने, विसर्जन कुण्डों मे आवश्यकतानुसार पानी की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है। सुरक्षा की दृष्टि से एक फायर ब्रिगेड वाहन मय स्टाफ उपलब्ध कराने के साथ ही जुलूस मार्ग के अस्थाई अतिक्रमण हटानें सभी कुंडो की फिलिंग कार्य कराने, फ्लेक्स बैनर के माध्यम अमानक प्लास्टिक के दौना पत्तल आदि का उपयोग न करने का प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया है।
विसर्जन घाटों में प्रातः 7 बजे से तीन पारियों में नियुक्त किये गए दल
निगमायुक्त श्री धाकरे द्वारा गणेश विसर्जन पर्व को दृष्टिगत रखते हुए नगर के गाटर घाट, मोहन घाट, माई नदी घाट, बाबा घाट, छपरवाह बिलगवां घाट, सिमरार नदी रपटा जुहला, पीर बाबा निवार नदी, बजरंग कॉलोनी स्थित घाट सहित प्रतिबंधित घाटों कटाई घाट एवं मसुरहा घाट में अधिकारियों कर्मचारियों के दल का गठन किया जाकर 9 अगस्त को प्रातः 7 बजे से विसर्जन समाप्ति तक तीन पारियों में अधिकारियों कर्मचारियों को दायित्व सौपे गए है।
आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु कंट्रोल रूम स्थापित
निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे नें प्रतिमा विसर्जन की आवश्यक व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए निगम कार्यालय केक आवक जावक कक्ष में कंट्रोल रूम की स्थापना की जाकर पांच कर्मचारियों को दायित्व सौपे है। निगमायुक्त श्री धाकरे ने संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को अपने विभाग से संबंधित व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश प्रदान किये है।