कटनी । गणेश विसर्जन पर्व को दृष्टिगत रखते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देश पर निगम का अमला विसर्जन घाटों में गणेश प्रतिमा विसर्जन की तैयारियों में जुट गया है। शासन निर्देशों के परिपालन एवं श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए चिन्हित घाटों पर कुंड निर्माण सहित अन्य आवश्यक तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है।
प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी स्टेशन रोड से मिशन चौक, झंडा बाजार, गोल बाजार, गणेश चौक मोहन टॉकीज गली, बरगवां मुख्य मार्ग, वार्ड क्र.3 कुठला स्कूल के आस पास, वार्ड क्र.4 बस स्टेण्ड, वार्ड क्र.9 जैन मंदिर के पास, वार्ड क्र.10 आदर्श कॉलोनी,नई बस्ती काली मंदिर वाली रोड, कटारिया गली, जम्मत गली,चांडक चौक से मोहन घाट तक साफ सफाई एवं चूने की लाइनिंग, वार्ड क्र.16, वार्ड क्र.17, वार्ड क्र.18 प्रधानमंत्री आवास योजना मल्टी एरिया, वार्ड क्र.20 एन.के.जी सब्जी मंडी, वार्ड क्र.32 दानव बाबा के विभिन्न स्थलों सहित नगर के अन्य स्थलों की साफ -सफाई एवं डोर टू डोर कचरे के संग्रहण का कार्य किया गया। बरगवां ओव्हर ब्रिज के नीचे, द्वारका सिटी गेट के पास से झिंझरी यातायात थाने तक एवं नाका के आगे से डिवाइडर के दोनो ओर सफाई की जाकर कचरे के उठाव का कार्य किया गया।
नगर के नाले- नालियों से सुगम पानी की निकासी हेतु वार्ड क्र.8 शेर चौक से सुखन चौक, सरमुखदास चौक, वार्ड क्र.11 राजू भुजवा गली, वार्ड क्र. 21 गायत्री नगर, वार्ड क्र.17 तुलसी नगर के पास की नालियों सहित नगर के अन्य स्थलों के बड़े एवं छोटे नाले - नालियों के अपशिष्ट की सफाई का कार्य कराया गया।