देश

national

लखनऊ के लेवाना होटल कांड के बाद प्रशासन सतर्क उन्नाव में अवैध निर्माण पर सीडीओ ने मांगी रिपोर्ट

Thursday, September 8, 2022

/ by Today Warta



उन्नाव। लखनऊ के होटल लेवाना होटल में आग लगने बाद अभी तक मानकों से खिलवाड़ कर बचते आ रहे अवैध कामर्शियल भवनों पर उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरण ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। यूएसडीए के उपाध्यक्ष ने काम​​​​​​र्शियल भवनों में सिर्फ अग्नि सुरक्षा यंत्र, मानचित्र स्वीकृति, अवैध निर्माण, पार्किंग आदि पर सभी जोन के अवर अभियंताओं से तीन दिन में रिपोर्ट तलब की है। इसके बाद नोटिस देकर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी व यूएसडीए उपाध्यक्ष दिव्यांशु पटेल ने सभी भवनों में अग्नि सुरक्षा यंत्रों की अनिवार्यता को पूरा करने के लिए चीफ फायर ऑफिसर रमेश चन्द्र तिवारी से मुलाकात कर इसे पूरा कराने की रणनीति तैयार की है। इसके अलावा विकास प्राधिकरण के सभी 6 जोन के अवर अभियंताओं को पत्र जारी तीन दिन के भीतर पूरी रिपोर्ट मांगी है। कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। पारदर्शिता के साथ इस पर काम हो।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'