कटनी ।मध्यप्रदेश शासन द्वारा भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का क्रियान्वयन किए जाने के निर्देश प्रदान किए गए है। शासन निर्देशानुसार 17 सितंबर से 31 अक्टूबर 2022 तक विशेष अभियान चलाकर पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया जाना है ताकी कोई भी पात्र हितग्राही संबंधित योजना के लाभ से वंचित न रहे।
निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा नगर पालिक निगम कटनी में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के क्रियान्वयन संबधी समस्त कार्यवाहियों सर्वे दल का गठन, सर्वे कार्य, हितग्राहियों की जानकारी पोर्टल पर दर्ज कराने, वार्ड स्तर पर शिविरों का आयोजन, अभियान का प्रचार-प्रसार, रूपरेखा प्रशिक्षण इत्यादि कार्यवाहियों को निर्धारित सीमा में पूर्ण करने हेतु श्री पवन कुमार उपायुक्त वित्त को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया जाकर दल का गठन किया गया है।
निगमायुक्त द्वारा गठित दल में सहायक राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक,योजना प्रभारी रविशंकर पाण्डेय, प्र.सहा.ई.गर्व संदीप पाठक, सिटी मिशन मैनेजर यश कुमार रजक, तथा लिपिक सुनील जार को नियुक्त किया जाकर शासन द्वारा जारी निर्देश संबंधित कार्यवाही प्रारंभ करते हुए प्रतिदिन की कार्य प्रगति से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया है।