देश

national

गरीब जन कल्याण फाउंडेशन के द्वारा सैकड़ों वृक्ष देकर दिलाई गई शपथ

Sunday, September 18, 2022

/ by Today Warta



मोहम्मद यूसुफ

कानपुर। गरीब जन कल्याण फाउंडेशन के द्वारा केंद्रीय कार्यालय पर पदाधिकारियों के द्वारा आम जनमानस को सैकड़ों तुलसी के वृक्ष वितरित किए गए इस मौके पर संस्थापक अध्यक्ष पंडित राजनाथ पांडे ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान ऑक्सीजन की दिक्कत का सामना आम जनमानस को करना पड़ा। ऐसी परिस्थिति भविष्य में दोबारा ना हो जिसके लिए फाउंडेशन के द्वारा प्रदेश के सभी जिलों सहित कानपुर नगर में हजारों पौधे लगाने का कार्य तेजी से जारी है जिसके प्रथम चरण में कार्यालय से आज सैकड़ों पौधे वितरित किए गए तथा सभी को संकल्प दिलाते हुए शपथ दिलाई गई कि अपने जीवन काल में अधिक से अधिक वृक्षों को लगाकर उनकी देखभाल की जाएगी वही फाउंडेशन की महामंत्री सरिता चंदेल ने बताया कि महिलाओं को जो आज वृक्ष शपथ देकर भेंट किए गए हैं वह कार्य निरंतर जारी रहेगा कोषाध्यक्ष अमित सिंह के मुताबिक तुलसी का पौधा पौधा ही नहीं अपितु एक औषधि है तुलसी के नियमित सेवन करने से सैकड़ों बीमारियां आपसे दूर रहती हैं घर के आंगन को महकाने का कार्य तुलसी ही करती है उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने संबोधन देते हुए बताया कि वृक्ष धरा के आभूषण हैं करते दूर प्रदूषण हैं।इस दौरान मुख्य रूप से राखी सक्सेना रश्मि प्रिया मिश्रा शगुन सचान प्रेमा देवी रीता सिंह वीरेंद्र सिंह गौर राजू सिंह चंदेल आशा सचान सोनू सिंह चंदेल सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय आम जनमानस मौजूद रहे। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'