देश

national

ट्रैफिक हवलदार की पिटाई करने वालों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, फरार आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर

Monday, September 5, 2022

/ by Today Warta


मुरैना। मुरैना में बीते दिनों पिकअप वाहन और उसमें बैठे सवारियों ने ट्रैफिक हवलदार की पिटाई कर दी थी. अब इसके दो आरोपियों के घर पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. जिला प्रशासन ने पुलिस की मदद से एक घंटे में ही दोनों आरोपियों के मकान ध्वस्त कर दिए हैं. मामला बागचीनी थाना क्षेत्र के घुर्रा गांव का है. पुलिस ने घर के बाहर रखे उनके घरेलू सामान पर भी बुलडोजर चलकर नष्ट कर दिया है. इस घटना में सिविल लाइन थाना पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ लूट और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को हवालात में बंद कर दिया है. इस मामले के दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. दोनों फरार आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया गया है. 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'