कानपुर, जनवादी महिला समिति ने लखीमपुर
खीरी में पहले दोनों लड़कियों के साथ बलात्कार किया गया और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी विरोध जताकर ज्ञापन सौंपा कहा कि आरोपियों ने बहला फुसलाकर खेत में बुलाया । पहले दोनों लड़कियों के साथ बलात्कार किया गया और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी । आत्महत्या का मामला दिखाने के लिए दोनों के शवों को पेड़ से लटका दिया । इस संबंध में छ: आरोपियों की गिरफ्तारी की खबर है।जनवादी महिला समिति कानपुर, लखीमपुरखीरी में नाबालिग दलित ल़डकियों के सामुहिक बलात्कार और हत्या की सख्त निंदा करती है इस तरह की घटनाओं से महिलाओ में बहुत रोष और दुख का माहौल है महिलाओं का ये भी कहना है कि जब बलात्कारियों का स्वागत फूल मालाओं से किया जाएगा तो अपराधियों को अपराध करने का बढ़ावा मिलेगा अपराधियों के मन से कानून का डर निकल चुका है।सीमा कटियार,राज्य सचिव,सुधा सिंह रजिया नकवी,जिला मंत्री,कार्यवाहक अध्यक्ष मालती यादव, धनपति यादव ,सावित्री देवी, माजरा बेगम, नाज़नींन, विमला, सरोज, वंदना,आदि।