कौशाम्बी।जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी मयंक पटेल ने बताया कि जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में युवक/महिला मंगल दलों के आनलॉइन रजिस्टेज्शन एवं वेरीफिकेशन की प्रक्रिया चल रही है, जिन ग्राम पंचायतों में युवक/महिला मंगल दल का गठन हुआ है, तो वह अपने विकास खण्ड में तैनात क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी से सम्पर्क कर आनलाइन रजिस्टेज्शन एवं वेरीफिकेशन जनपद एवं ब्लॉक स्तर पर करा सकतें है।

Today Warta