देश

national

मंदसौर में देर रात शराब पीने से रोकने पर विवाद, युवक की धारदार हथियार से हत्या

Tuesday, September 13, 2022

/ by Today Warta



मंदसौर। सोमवार देर रात शहर के इंदिरा कॉलोनी इलाके में आपसी विवाद के दौरान धारदार हथियारों के हमले से एक युवक की मौत हो गई. कॉलोनी के कुछ कुछ लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे थे. इसी दौरान कॉलोनी के ही निवासी अजहर नामक युवक ने शराबी युवकों को वहां से चले जाने की बात कही. इस बात पर आक्रोशित युवकों ने उस पर हमला कर दिया. विवाद के बाद अजहर के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. उत्पाती युवकों ने धारदार हथियारों और पत्थरों से हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद तमाम उत्पाती युवक मौके से फरार हो गए.

पारदी समाज के खिलाफ गुस्सा : बाद में घायल के परिजन परिजन इलाज हेतु उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन पहले ही उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इंदिरा कॉलोनी में लंबे समय से पारदी समाज के खानाबदोश लोगों का जमावड़ा लगा रहता है. बीती रात भी इसी तरह के लोगों ने स्थानीय युवकों के साथ मिलकर वहां शराब पी थी. इसी दौरान विवाद बढ़ा. इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश का माहौल है.

शरारती तत्वों को हटाने की मांग : स्थानीय लोगों ने कॉलोनी में रह रहे खानापदोश लोगों को तत्काल वहां से हटाने और दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. सिटी कोतवाली थाने के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'