देश

national

हाथो में काली पट्टी बांधकर कार्य किया बहिष्कार

Tuesday, September 20, 2022

/ by Today Warta

 


मोहम्मद यूसुफ

कानपुर। सिंचाई विभाग कर्मचारियों ने मिनिस्टीरियल एसोसियेशन इरिगेशन डिपार्टमेन्ट के नेतृत्व में हातो में काली पट्टी बांधकर कार्य को किया बहिष्कार प्राप्त जानकारी के अनुसार 09.09.2020 को  राज्य कर्मचारियों की एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें प्रान्तीय कार्यकारणी की बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार आज दिनांक 20.09.2022 को जनपद कानपुर के समस्त कार्यालय में काला फीता बांधकर कार्य  किया गया तथा दिनांक 23.09.2022 को मुख्य संरक्षक एवं सलाहकार तथा उत्तर प्रदेष राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेष अघ्यक्ष  अजय सिंह द्वारा घोशित प्रमुख अभियन्ता, (विभागाध्यक्ष) सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उत्तर प्रदेष, लखनऊ के कक्ष में प्राण त्यागने के कार्यक्रम में जनपद के सभी सदस्य ने प्रतिभाग करने का प्रण लिया। जिसमें कानुपर प्रखण्ड निचलीर गंगा नहर, कानुपर के कार्यालय सहित कानुपर के समस्त कार्यालय में नारे लागाकर अपनी माॅगो का रखा। अमित कुमार जनपद मंत्री ने नारेबाजी करते हुए कहा कि आवाज दो हम एक हैं आगे कहा कि राज्य कर्मचारियों के साथ हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे पूरे जनपद में काली पट्टी बांधकर कार्य का बहिष्कार किया गया।जिसमें मुख्य रूप से  मनोज सचान जनपद अध्यक्ष, अमित कुमार जनपद मंत्री,  वीरेन्द्र माथुर, अंकित पटेल,धीरेन्द्र चतुर्वेदी, अभिशेक सचान, हरगोविन्द, याषांक, राहुल त्रिपाठी सहित जनपद के समस्त पदाधिकारियों थे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'