करारी थाना के एक दरोगा के बदौलत महिला को नहीं मिल रहा इंसाफ
कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र की वार्ड न 5 इंदिरा नगर निवासिनी प्रियंका देवी पत्नी मोनू कुमार ने सीओ मंझनपुर को शिकायती पत्र के माध्यम से बताया की उसके जेठ संतोष कुमार व सोनू कुमार पुत्र गण स्व0 छेदी लाल सादी के बाद से लगातार प्रार्थनी और उसके पति मोनू कुमार के साथ मारपीट कर घर से निकल जाने को कह रहें थे,रोज-रोज की लड़ाई झगड़ा से तंग आकर घर मे पुलिस की मौजूदगी मे ताला लगाकर करीब एक सप्ताह से प्रार्थनी आपने पति के साथ आपने मायके मे आकर रह रही थी,इसी बीच 3 सितम्बर को किसी काम से आपने ससुराल पहुंची तो देखा की कमरे का ताला टूटा हुआ था और कीमती गहने गायब थे प्रार्थनी ने जब चोरी की शिकायत करने करारी थाने पहुंची तो, थाने एसएसआई विप्लेश सिंह ने प्रार्थनी व उसके पति को डाट कर भगा दिया। प्रियंका ने क्षेत्राधिकारी मंझनपुर को बताया की करारी पुलिस की मिली भगत से ही उसके दोनों जेठ और जेठानी ने ही चोरी की है। क्षेत्राधिकारी मँझनपुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसआई को कड़ी फटकार लगाते हुए मामले की जांच कर दोषियो के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिया है।