राकेश केसरी
कौशाम्बी। नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम की अनदेखी के कारण देवीगंज सैनी रोड पर स्ट्रीट लाइटें दिन-रात जलती रहती हैं,हलाकि समस्या काफी छोटी है पर इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा,सिर्फ स्विच बदल दिया जाए तो स्थानीय लोग खुद ही दिन निकलते ही लाइट बंद कर देते हैं। साथ ही सैनी की कई स्ट्रीट लाइटें खराब भी हो चुकी हैं,जिसे नगर पंचायत द्वारा बदलाया भी नही जा रहा, जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है,बाजार के व्यापारियों ने अधिशासी अधिकारी से गुहार लगाई है,की जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाई जाए।

Today Warta