देश

national

नागा और संदीपन आश्रम की सूरत बदलने को उठाया कदम

Friday, September 9, 2022

/ by Today Warta



सिराथू विधायक ने पर्यटन मंत्री को सौंपा पत्र

गंगा किनारे घाट बनवाने व सुंदरीकरण की भी मांग
कौशाम्बी। धार्मिक व पौराणिक महत्व के स्थलों पर श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। उन्हें यहां किसी प्रकार की समस्या न आने पाए, इसको लेकर जनप्रतिनिधि पहल कर रहे हैं। सिराथू की विधायक डा. पल्लवी पटेल ने लखनऊ में पर्यटन मंत्री को पत्र सौंपकर नागा आश्रम कालेश्वर मंदिर व संदीप आश्रम के निकट गंगा किनारे पक्का घाट निर्माण कराने और सुंदरीकरण की मांग की हैं। विधायक ने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को पत्र देकर बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में तीर्थक्षेत्र कड़ा धाम में नागा बाबा का आश्रम है। यहां कालेश्वर मंदिर भी स्थित है। मंदिर की स्थापना महाभारत काल में अज्ञातवास में रहे धर्मराज युधिष्ठिर ने किया था। सावन माह में यहां के शिव मंदिर में दूर-दूर से लोग आते हैं। इसके अलावा साल के हर माह लोगों का आना जाना लगा रहता है। गंगा स्थान करने आने वाले श्रद्धालुओं एवं दर्शन पूजन के लिए आने वाले भक्तों को परेशानी न होने पाए, इसके लिए गंगा घाट पर पक्की सीढ़ व आश्रम का सुंदरीकरण किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के ऊलाचूपुर ग्राम पंचायत में संदीपन घाट है। यहां संदीपन आश्रम भी है। मान्यता है कि यहां गुरु संदीपन से भगवन श्रीकृष्ण ने शिक्षा ली थी। आश्रम और घाट की दशा अच्छी न होने से श्रद्धालुओं को परेशानी होती है। पर्यटन मंत्री से इस संबंध में पहल करने की मांग करते हुए विधायक ने कहा कि सुंदरीकरण होने से यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'