कौशांबी, सराय अकिल थाना क्षेत्र धरमपुरपुर प्राइमरी स्कूल के पास नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मां की ममता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। स्थानी पुलिस ने घटनास्थल के आसपास भी खंगाला। लेकिन, कोई सफलता हासिल नहीं लग पाई है। शिशु मृत अवस्था में मिला, जबकि शरीर से पूरी तरह स्वस्थ दिखाई दे रहा था। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब नौ बजे धरमपुर गांव के सरकारी प्राइमरी स्कूल के पास के पास किसी की नजर रोड के किनारे बंद बोरी पर पड़ी। लोगों ने जब करीब जाकर देखा तो कपड़े में एक नवजात शिशु लिपटा था, जो देखने में स्वस्थ लग रहा था। जिस पर लोगों ने शोर मचा दिया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। नवजात किसने और किन कारणों से सड़क किनारे फेंका, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। लेकिन, कौशांबी सराय अकिल एक बार फिर ऐसी घटना से शर्मसार हुई है।सामाजिक संगठनों ने भी घटना को निंदनीय करार दिया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाए जाने की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दिया है