देश

national

विद्युत लाइन मैन से ग्राम प्रधान ने की मारपीट

Friday, September 30, 2022

/ by Today Warta



कौशाम्बी।अवर अभियंता सिराथू के निर्देशन में विद्युत सबस्टेशन सिराथू लाइन स्टॉप टीम द्वारा तेराहरा गांव में विद्युत बकाया पर बिल वसूली और डिस कनेक्शन का कार्य किया जा रहा था। इसी बीच विद्युत टीम 25 सितंबर को कैमा गांव डिस्कनेक्शन के लिए जा रही थी। रास्ते में ग्राम प्रधान विक्रम सिंह अपने साथियों के साथ विद्युत टीम को मिले और विद्युत टीम की गाड़ी रुकवा कर लाइनमैन घनश्याम कुशवाहा के साथ मारपीट करने लगे। बताया जाता है कि शिव भूषण के नाम लगभग 2 लाख 24 हजार रुपए का विद्युत बिल बकाया है जिस पर विद्युत टीम उनका कनेक्शन को डिस्कनेक्शन करने जा रही थी जिस पर लाइनमैन के साथ मारपीट भी की गई है। मामले की शिकायत शमशाबाद चौकी पुलिस और अवर अभियंता विद्युत से लाइन मैंन ने की है लेकिन कार्यवाही ना होने पर पीड़ित ने मंझनपुर कोतवाल को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। विद्युत कर्मियों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से संविदा कर्मी भयभीत है और फीडर में काम करने में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'